Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 06 फरवरी।
उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज अपराह्न श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे कार्य, प्रांगण के विस्तारीकरण आदि का निरीक्षण किया. उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजानसिंह रावत ने उन्हें नक़्शे में प्रस्तावित योजना व उसके समरूप हो रही प्रगति की जानकारी दी. कलेक्टर ने प्राँगण विस्तार, दर्शनार्थी मार्ग, अन्य सुविधाओं पर चर्चा की व अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये, पुजारी महेश गुरुजी, पुरोहित समिति के अध्यक्ष श्री अशोक गुरुजी ने योजना पर सुझाव दिए व शासन के साथ पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया। अगले माह आने वाले महाशिवरात्रि पर्व हेतु व्यवस्थाएँ प्रारम्भ कर समय से पूर्ण करने, अन्य विभागों से शीघ्र समन्वय स्थापित किये जाने के निर्देश दिए. महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति महंत श्री विनीत गिरिजी महाराज से उनके निवास पर सौजन्य भेँट की।

error: Content is protected !!