Mon. Jul 14th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 31 जनवरी।

उज्जैन 31 जनवरी। मध्य प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर तथा राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री ओपीएस भदौरिया आज विक्रम कीर्ति मन्दिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर मप्र लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ.रमणसिंह सिकरवार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज को संगठित होने की आवश्यकता है तथा शिक्षा एवं रोजगार के सम्बन्ध में नये विकल्प तलाश करना होंगे। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज अब जागरूक हो रहा है, अब लोगों ने संगठित होना सीख लिया है। सुश्री ठाकुर ने कहा कि संस्कार एवं परम्परा का निर्वाह करते हुए राणा प्रताप द्वारा दी गई सीख के अनुरूप जीवन यापन करना होगा।

खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजपूत समाज में उज्जैन में अत्यधिक एकता दिखाई देती है। ऐसी एकता अन्य स्थानों पर देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि राजपूत केवल जाति नहीं एक परम्परा है। श्री सिंह ने राजपूतों से हर कदम सोच-समझकर उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठजनों को सोच-समझकर वक्तव्य देना चाहिये।

राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि उज्जैन में राजपूत समाज ने अपना महत्व समय-समय पर दर्शाया है। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन का अभिनव आयोजन करके समाज सुधार की दशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है, ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये। कार्यक्रम में श्री नरेशसिंह भदौरिया, श्री राजपालसिंह सिसौदिया, श्री राजवीरसिंह तोमर, श्री राजेन्द्रसिंह भदौरिया, श्री संजीव सिंह, श्री संजय ठाकुर, डॉ.तेजबहादुरसिंह चौहान, श्री उमेश सेंगर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री किशोरसिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में राजपूत युवक-युवतियों ने स्टेज पर आकर अपना-अपना संक्षिप्त दिया।

error: Content is protected !!