BBC टाइम्स इन उज्जैन 28 दिसम्बर।
उज्जैन । महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी ने जानकारी दी कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अन्तर्गत बालिका जन्म/शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिये जिला प्रशासन की ओर से आठ वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकला, नारा लेखन, कविता लेखन एवं निबंध लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये उक्त आयु के इच्छुक बालक-बालिकाएं आगामी 5 जनवरी 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास 11/20 वसन्त विहार कॉलोनी अम्बे डेयरी के सामने से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये फोन नम्बर 0734-2525911 और मोबाइल नम्बर 8319117439 पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं 7 जनवरी 2021 को दशहरा मैदान ग्राउण्ड पर दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेंगी।