Wed. Jan 14th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 27 दिसम्बर।

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के छह व्यक्तियों को आगामी एक वर्ष के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। इनमें थाना नागदा क्षेत्र के अजय उर्फ मोटा पिता अशोक मेवाती, थाना कोतवाली क्षेत्र के सोनू उर्फ अजयसिंह ठाकुर पिता राजेन्द्रसिंह ठाकुर, थाना नागदा क्षेत्र के संदीप पिता रमेशचन्द्र मीणा, थाना देवासगेट क्षेत्र के राजेश पिता रामप्रसाद पासी, थाना माधव नगर क्षेत्र के प्रिंस टटवाल पिता रमेश टटवाल और थाना नागदा क्षेत्र के शराफत उर्फ बब्बा पिता कय्यूम को एक वर्ष के लिये उज्जैन जिले से जिला बदर किया गया है।

उक्त सभी व्यक्ति एक वर्ष तक उज्जैन जिले एवं उससे लगे हुए राजस्व जिले की सीमाओं में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करेंगे। यदि कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा हो तो पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे।

error: Content is protected !!