Sun. Jan 11th, 2026

*B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम 1 अक्टूबरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम द्वारा उत्तर प्रदेश में छात्रा के साथ के हुई घटना के विरोध में आज नगर के सैलाना बस स्टैंड पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के पुतले को आधे घंटे तक फांसी पर लटकाए रखा एवं पुतला दहन कर घोर विरोध किया विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सुरभि रावल ने उत्तर प्रदेश सरकार आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी हो ऐसी मांग की और चेतावनी दी की अगर बहन मनीषा के आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया और उन्हें फांसी की सजा नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद आगे चलकर उग्र आंदोलन करेगी आरोपियों के पुतले को लटकाने के दौरान एवं जलाने के दौरान विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक शुभम चौहान जिला संयोजक कृष्णा डिंडोर जिला सहसंयोजक अनुज पोरवाल प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रुपेश बोखा, नगर मंत्री सुरभि रावल नगर सह मंत्री रागिनी यादव नगर कला मंच प्रमुख अंजू सूर्यवंशी सह प्रमुख यशिका बोरा सपना चौधरी दीपक यादव प्रदुम पुरोहित राजू चौधरी सोनू बारोट लोकेंद्र गोहर परवेश परमार अनिकेत शर्मा नितेश चोपड़ा सुधांशु सिंह राठौड़ विवेक पालीवा पवन राणावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!