Wed. Jul 23rd, 2025
Corona Update

रतलाम,30 सितंबर बुधवार रतलाम में कोरोना सक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है ,कोरोना के नए मरीज का मिलने का सिलसिला लगातर जारी है हर रोज सक्रंमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है बुधवार को 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है

आज मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त रिपोर्ट रतलाम के दीनदयाल नगर मथुरी रतलाम के 65 वर्षीय पुरुष गांधीनगर के 57 वर्षीय पुरुष नामली के 50 वर्षीय पुरुष थावरिया बाजार की 59 वर्षीय महिला पुलिस लाइन के 42 वर्षीय पुरुष 58 वर्षीय महिला फ्रीगंज रोड की 25 वर्षीय महिला कुमावत पुरा सैलाना के 64 वर्षीय पुरुष महेंद्र नगर जावरा की 50 वर्ष की महिला खारवा कला आलोट के 42 वर्षीय पुरुष वर्धन नगर रतलाम के 61 वर्षीय पुरुष देवरा देव नारायण कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष रेस्ट हाउस के पीछे के 53 वर्षीय पुरुष कांठेड़ परिसर जावरा के 48 वर्षीय पुरुष तथा 35 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव है

error: Content is protected !!