राष्ट्र सेवा में अपना संपूर्ण जीवन सौंपने वाले वरिष्ठ प्रचारक , संगठन मंत्री, स्वर्गीय श्री भगवत शरण माथुर उत्कृष्ट नर्मदा सेवा पुरस्कार , समिति की बैठक होटल पलाश, भोपाल में संपन्न।
समर्पण सेवा समिति भोपाल द्वारा आयोजित यह पुरस्कार नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर सेवा कार्य करने वाले व्यक्तियों , समितियां, संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।
बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र जी शुक्ला , समिति संयोजक श्री ओम जी जैन उज्जैन, कार्यक्रम के सूत्रधार , समर्पण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तपन जी भौमिक , उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार, मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल ,का मार्गदर्शन रहा ।
बैठक में श्री अरुण जी भीमावत , श्री प्रदीप जी पांडे , श्री जसवंत सिंह जी हाडा , श्री रोडमल जी नागर, श्री राजेंद्र सिंह जी राजपूत , श्री रामलाल जी रौतेल , श्री सत्येंद्र भूषण सिंह जी , श्री तुलसीदास जी जोझोटिया, श्री मखन सिंह जी अयाना, श्री अनिल जी पोरवाल आदि उपस्थित रहे ।
नर्मदा सेवा पुरस्कार के रूप में नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर सेवारत व्यक्तियों संस्थाओं आदि को प्रथम पुरस्कार के रूप में रुपए 1 लाख , द्वितीय पुरस्कार रुपए 51000/ , तथा तृतीय पुरस्कार रुपए 21 000 / प्रदान किया जाएगा । यह पुरस्कार 7 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी के सानिध्य में तथा मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा ।




