Thu. Jan 22nd, 2026

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 3 फरवरी 2024

उज्जैन। दिनांक 01 मार्च से 09 अप्रैल 2024 तक आयोजित विक्रमोत्सव अंतर्गत 09 अप्रैल गुड़ी पड़वा पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अंतर्गत 30 लाख प्रज्वलित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शहर के नाम किया जाएगा।
यह निर्णय शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन में विधायक श्री अनिल जैन कलुहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के साथ हुई बैठक में लिया गया। बैठक में उत्सव की प्रारंभिक तैयारियां को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई एवं कहा कि दीपोत्सव आयोजन पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, आयोजन को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा इस हेतु घाटों के चयन के साथ ही घाटों की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से ही निर्धारित की जाए।

error: Content is protected !!