Tue. May 21st, 2024

बीबीसी टाइम इन उज्जैन 17 दिसंबर 2023

उज्जैन । शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के साथ ही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु उज्जैन नगर पालिक निगम के समस्त वार्डों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हितग्राही शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। रविवार को वार्ड क्रमांक 36 विवेकानंद कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक 50 ऋषि नगर पानी की टंकी पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु हितग्राही शिविर में उपस्थित हुए उक्त शिविर में अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा अवलोकन करते हुए शिविर की व्यवस्थाओं को देखा। शिविर में शासन की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य शिविर, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के साथ ही अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी से नागरिको को अवगत कराया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्रीमति दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आनंद धाम वेद नगर एवं महाराजा अग्रसेन धर्मशाला अलकनंदा में आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!