Tue. May 14th, 2024

BBCTimes in Ratlam 18 Nov 2023 | जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीते कल संपन्न निर्वाचन में ओसत 85 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान प्रतिशत के लिए जिले की अजजा आरक्षित सैलाना सीट प्रदेश मे पहले स्थान पर रही है। यहाँ
90 प्रतिशत से ज्यादा मत गिरे है। मतदान के बढ़े प्रतिशत ने तमाम राजनैतिक विश्लेषकों को असमंजस मे डाल दिया है।

जिले की रतलाम ग्रामीण और सैलाना सीट दोनो अजजा आरक्षित सीटों पर मतदान के प्रति उत्साह की स्थिति यह थी की मतदान के अंतिम समय शाम छह बजे के बाद भी 19 केंद्रों पर 1759 मतदाताओं ने देर तक रूककर वोट डाले।

रतलाम। विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की पांचों सीटों पर करीब 85 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। रतलाम ग्रामीण सीट पर 86.25, रतलाम शहर सीट पर 73.55, सैलाना सीट पर 89.50, जावरा सीट पर 85.48 तथा आलोट सीट पर 83,62 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
वही विगत वर्ष 2018 के निर्वाचन में जिले में 81.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमे जिले की रतलाम ग्रामीण सीट पर 83.77, रतलाम शहर सीट पर 71.78, सैलाना सीट पर 85.27, जावरा सीट पर 82.28 तथा आलोट सीट पर 80.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके पूर्व वर्ष
2013 में भी रतलाम ग्रामीण अजजा सीट पर 79.32 रतलाम शहर सीट पर 68.32 एवं सैलाना अजजा सीट पर 77.97, जावरा सीट पर 79.06 तथा आलोट सीट पर 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ था।
लगातार तीसरी बार के निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ने के बाद उम्मीदवारों के
अपने-अपने कयास और दांवे सामने आ रहे है।
यह उल्लेखनीय है की
वर्ष 2013 में भाजपा ने जिलें की पांचों सीटों पर जीत हांसिल की थी।
इसके बाद वर्ष 2018 में जिले की 3 सीट भाजपा ने और 2 सीट कांग्रेस ने जीती थी।
विगत निर्वाचनों के परिणामों मे बढ़े मतदान के बावजूदबदलाव हुआ था। इसी तरह अब 2023 में नया रिकार्ड बना रहे इस मतदान ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है।
मतदान का यह प्रतिशत जनता की नाराजगी का सबब है या किसी दल की छिपी हुई कोई आंधी है। इसको लेकर भी सभी के अपने अपने दावे है। लेकिन इन चुनावों में सबसे ख़ास बात मतदाताओं की अंतिम समय तक की चुप्पी रही है। जिले की पांचों सीटों पर 40 प्रत्याशी थे।
जिले की रतलाम शहर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर निर्दलीय और जयस ने मुकाबलों को संघर्ष के मोड़ पर खड़ा करने में बड़ी भुमिका निभाईं है। परिणामों पर इसका कितनाअसर होगा। यह आने वाली 3 तारीख को सामने आ जाएगा।

error: Content is protected !!