Thu. Jan 22nd, 2026

BBCTimes.in मेघनगर 25 OCT 2023 । (राजेश मूणत )दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर मेघनगर से आगे थांदला रोड के समपार फाटक नंबर 61 पर बड़ी दुर्घटना घटित हो गई। बताया जा रहा है की अनियंत्रित ट्राले ने फाटक खुलने का इंतजार कर रही बाइक और एक जीप को भी टक्कर मारी है। जिससे तकरबीन 6 लोग घायल हुए है। इस दुर्घटना से रेल लाईन के साथ मार्ग की इलेक्ट्रिक लाईन भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए रेल यातायात थम गया था। रेल विभाग ने खबर लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी नहीं दी है। रेलवे की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। इस घटना से कितनी यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई इसकी जानकारी भी नही मिल पाई है । बताया जा रहा है की इस दुर्घटना स्थल पर वर्ष में यह तीसरी घटना है।

error: Content is protected !!