शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर रूपाखेड़ा मे लगाया गया हैं, जिसमे प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 10/02/23 को शिविर में प्राचार्य डॉ. आर.के.कटारे के मार्गदर्शन के अनुसार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर मानव सेवा समिति रतलाम के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में शिविरार्थियों कु. अनामिका पाटीदार, आर्दश गुरुकुल एकेडमी के करण बैरागी, सुमित पाटीदार, अभय सिंह ठाकुर एवम रूपाखेड़ा और आलानिया के ग्रामीण युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान में मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन मुरलीवाला, श्री गोविंद काकानी, डॉक्टर इंद्रमल मेहता, जितेंद्र मालवीय, बाहडिया कतिजा, रवप्रीत कौर,श्री मन्नालाल जी,श्री अंबाराम जी ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर में एस. डी. आर. एफ. की टीम द्धारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्लाटून कमांडर श्री सुमित खरे द्धारा शिविरार्थियों, ग्रामीण युवाओं एवं स्कूल के बच्चो को विभिन्न आपदाओं में बचाव के तरीके बताए। उन्होंने घायल व्यक्ति को ले जाने हेतु स्ट्रेचर निर्माण, विभिन्न प्रकार के कटर, स्नेक कैप्चर के बारे में बताया। बाढ़ में बचाव के लिए घरेलू वस्तुओ से बचाव सामग्री बनाना, आग से बचाव, सिलेंडर में आग से बचाव, भूकंप,बिजली गिरने से बचाव के उपाय, गले मे कुछ फंसने पर बचाने एवम सी.पी. आर. के बारे में प्रदर्शन किया। आपने छात्र , छात्राओं के प्रश्नों का भी समाधान किया। इसमें एस. डी. आर. एफ. रतलाम के श्री अजय श्रीवास्तव, रवि खांदल , दिनेश डाबी, एवम पूरी टीम, आर्दश गुरुकुल एकेडमी की प्राचार्या श्रीमति स्मिता दशोत्तर, स्कूल स्टाफ , कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नीलोफर खामोशी, प्रो. प्रीति शर्मा, डॉक्टर स्नेहा पंडित, श्री अक्षद पंडित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनामिका सारस्वत ने किया। आभार दल नायिका कु मीनाक्षी व्यास ने किया।
इसके पूर्व के दिनों में डॉ. लीला जोशी द्वारा छात्राओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण करवाया गया एवम डॉ. शेफाली शाह द्वारा छात्राओं को एनीमिया के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। डॉ. लीला जोशी एवं श्रीमती अर्चना झालानी ने महिला उत्पीडन उन्मूलन पर व्याख्यान देकर प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाली शिविरार्थियो को पुरस्कृत किया। डॉ. मीना सिसोदिया, डॉ. स्नेहा पंडित ने स्वरोजगार प्रशिक्षण के अंतर्गत बांधनी एवं बंधेज का प्रशिक्षण दिया । डॉ. माणिक डांगे ने ध्यान के माध्यम से शिविरार्थियो को नवऊर्जा संचारण का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी के बच्चो को स्वेटर का वितरण किया गया, एवम जय कैला माता शैक्षणिक एवम समाजिक कल्याण समिति के श्री विजय शर्मा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमे लगभग 48 महिलाओं एवम पुरुषों का बी.पी. ,शुगर का परीक्षण किया गया, साथ ही शा. मा. विद्यालय रूपाखेड़ा के 26 बच्चो का हिमोग्लोबिन परीक्षण कराया गया।