बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 27 सितम्बर 2022
उज्जैन। सिन्धी समाज की अग्रणी संस्था सिन्धु सेवा समिति द्वारा असु चंड अर्थात अश्विन माह के प्रथम चंद्र दर्शन का उत्सव संस्था संरक्षक महेश सितलानी के मार्गदर्शन मे अध्यक्ष राजकुमार परसवानी के नेत्रत्व मे समस्त पदाधिकारियो की उपस्थिति मे हेमू कालानी उद्यान मे भगवान झूलेलाल की विशालकाय 31 फिट उची प्रतिमा स्थल पर प्रसिध भजन गायक लक्ष्मण दास दादवानी की मधुर स्वर भजन लहरियो के साथ मनाया गया।
श्री सितलानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की प्रत्येक माह के चंद्र दर्शन पर समिति के सदस्यो द्वारा सिन्धी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलाल के प्रतिमा स्थल पर संस्था सदस्यो द्वारा निर्मित चंड उत्सव समिति के सदस्यो द्वारा भजन कीर्तन के साथ आरती करते हुए समाज के सैकड़ो लोगो की उपस्थिति मे भगवान की आराधना एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
इस बार भी समिति के सदस्यो द्वारा प्रसिध भजन गायक लक्ष्मण दास दादवानी की भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समाज की सैकड़ो माताओ एवं बहनो द्वारा कीर्तन पाठ के साथ भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर श्री सितलानी एवं उनकी समिति के द्वारा समाजसेेेवी मोहन वासवानी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर एवं मीडियाकर्मी एवं समाजसेवी श्री संतोष कृष्णानी का शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया यह सम्मान उन्हे पत्रकारिता क्षेत्र मे विगत दिनो जिला चिकित्सालय परिसर मे आदतन अपराधी के द्वारा पुलिस वाहन से भागने के दौरान आरोपी को तत्परता से पकड़कर उसे पुलिस को सौपकर अपने जिम्मेदार एवं आदर्श नागरिक होने के साथ साथ अपने पेशे को भी गौरान्वित किया इस लिए उन्हे सिन्धी समाज के द्वारा इस सम्मान से अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर समाज के अरूण रोचवानी,दीपक वाधवानी,सुनिल नवलानी ,धर्मेन्द्र लालवानी,नरेन्द्र सबनानी,रतन लाल ,पण्डित दीपक शर्मा, दीपक बैलानी, गोपाल राचवानी, राजेश आसवानी, सुनिल माखीजा,किशोर बजाज ,जेठानन्द जयसिन्घानी,विशाल चँदनानी,हिमांशु चन्दवानी एवं कई समाजसेवी एवं मातृशक्तिया उपस्थित रही।


