Sat. Dec 6th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 27 जुलाई 2022

उज्जैन। मुसद्दीपुरा व्यापारी एशोसिएशन ने वार्ड 20 के नवागत भाजपा पार्षद प्रकाश शर्मा का मुसद्दीपुरा में शाल-श्रीफल से सम्मानित कर मुँह मीठा किया। साथ ही व्यापारियों ने स्वछता की शपथ भी ली। सम्मान के प्रतिउत्तर में पार्षद शर्मा ने कहा कि सभी व्यापारी बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों के लिए पीने का पानी उपलब्ध करावे व अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की शपथ ले। स्वागत कार्यक्रम में एसोशियेशन के अध्यक्ष संजय पावेचा, सचिव चेतन रत्नाकर, मनीष शर्मा, धर्मेन्द्र राठौड़, राजेश गोखरू, राजेश धारोलिया, सुमित गादिया, रायसिंह रायपुरिया, प्रमोद जैन, राजेश परमार, मनीष सोलंकी, राहुल सोलंकी, अंबा शंकर गहलोत, नवीन जैन, अशोक चौहान, संतोष गोयल, भरत जैन, किशोर भैया सहित मुसद्दीपुरा के व्यापारीगण मौजूद थे।


error: Content is protected !!