Thu. Jan 22nd, 2026

* रतलाम : उत्तरप्रदेश से मुंबई के लिए यात्रा कर रही गर्भवति महिला को बीच रास्ते में स्वस्थ खराब होने और अन्य परेशानी होने पर रतलाम सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहा उन्हे ब्लड की कमी बताई महिला और उनके पति बाहर से होने से और ब्लड ग्रुप मैच नही होने से अटेडर को बहुत परेशान होना पड़ा महिला के पति ने सोशल मिडिया और ब्लड बैंक स्टाप के मध्यम से हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल जी को इस बारे में जानकारी दी अनिल रावल जी (आलोट) ने तुरंत रक्तदाता श्री अक्षांश जी रतलाम से बात की और अक्षांश जी केस की गंभीरता को समझते हुए अपने सारे काम छोड़कर तुंरत सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया नमन है ऐसे रक्त योद्धाओं को जो निस्वार्थ भाव से बिना किसी जान पहचान के रक्तदान करने चले जाते हैंरतलाम की सभी सहयोगी संस्थाओं और साथियों श्री राजेश पुरोहित जी, दिलीप भंसाली जी, बादल जी वर्मा, अरुण जी पटेल, हर्षित जी महावर, राकेश पाटीदार, हेमंत जी पाटीदार, विजय जी पाटीदार ब्लड बैंक स्टेट श्री रजत सर को तहेदिल से धन्यवाद जो जरूरतमंद को तुरंत सेवा प्रदान करते हैंआप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो अपना नाम, ब्लड ग्रुप, स्थान लिखकर भेज देवेहेल्पिंग हैंड्स ग्रुप 9179619671

error: Content is protected !!