वीर नाथूराम गोडसे की आत्मा को शांति को लेकर हुआ आयोजन
*B B C टाइम्स इन* उज्जैन 30 जनवरी अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा 30 जनवरी 2022 रविवार को प्रदेश कार्यालय अखंड महाकाल कॉलोनी जयसिंहपुरा उज्जैन पर प्रातः 10:30 बजे शांति पाठ और महायज्ञ आयोजन संपन्न हुआ
आयोजन में मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के संस्थापक हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने विस्तार से बताया कि हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ पत्रकार वीर नाथूराम गोडसे की आत्मा को शांति के लिए शांति पाठ का आयोजन किया गया हिंदू धर्म के अंदर आदमी की मृत्यु के बाद उसका पिंडदान होना बहुत ही जरूरी माना जाता है लेकिन नाथूराम गोडसे की अस्थि कलश आज भी सिंधु नदी में विसर्जन होने का इंतजार कर रही है वीर गोडसे जी ने अपने अंतिम समय में एक इच्छा जाहिर करी थी जिसमें उसने कहा था भारत अखंड भारत और हिंदू राष्ट्र बने उसी दिन मेरी अस्तियों को सिंधु नदी मैं विसर्जन करना है वह दिन दूर नहीं के भारत की पावन भूमि हिंदू राष्ट्र जल्द बनेगी लेकिन आज सभी कार्यकर्ताओं ने शांति पाठ कर महायज्ञ में आहुति डालकर भगवान यज्ञ नारायण भगवान धर्म संस्थापक देवता भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करें वीर नाथूराम गोडसे की आत्मा को भगवान शांति दें और उनको अपने चरणों में जगह दे
इस अवसर पर किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश माली,प्रदेश प्रचार मंत्री पंडित गोपाल व्यास, प्रदेश कार्यालय मंत्री हरि माली, युवा हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू यादव, जिला मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा, अनिल धर्मवीर, संजय परमार, संत महासभा जिला अध्यक्ष पंडित नीलेश आनंद तिवारी, विश्वास सिंह चौहान, रणवीर सिंह चौहान आयोजन में उपस्थित थे
