Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 02 नवम्बर।

16 हेक्टर जमीन पर शासन द्वारा कब्जा लिया गया, जमीन की कीमत लगभग 67 करोड़

उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर हरिफाटक क्षेत्र में इम्पीरियल होटल के पास व सामने की भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गई 16 हेक्टेयर जमीन से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाकर अपने कब्जे में लिया गया । यंहा अवैध रूप से बनाए गए भवनों एवं शेड्स आदि को तोड़ा दिया गया है । एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी ने बताया कि उक्त जमीन की बाजार भाव से कीमत लगभग 67 करोड़ है। कार्यवाही में तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी नगर निगम का अमला एवं पुलिस बल शामिल था।

error: Content is protected !!