Thu. Oct 16th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम /भोपाल 01 अक्टूबर मध्यप्रदेश फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एम.पी.एफ.सी.सी.आई के चुनाव संपन्न हुए, बतौर डायरेक्टर कुल कुल 20 पदाधिकारी चुने गए l

इसमे भोपाल के डॉक्टर राधाचरण गोस्वामी अध्यक्ष तथा रतलाम के वीरेंद्र पोरवाल उपाध्यक्ष चुने गए l प्रदेश के प्रत्येक संभाग से पदाधिकारी बनाए गए l यह संस्था संपूर्ण प्रदेश के बड़े उद्योग, एमएसएमई ,ट्रेड व्यापार ,महिला उद्यमी तथा प्रदेश के व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों का प्रमुख संगठन है l

संस्था द्वारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत उद्योग के लाइसेंस सरल किए जाने की मुहिम चलाई गई है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के संगठन भी शामिल हो मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं l

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम संभाग के संयुक्त तत्वाधान में रतलाम जिले में संगठन की इकाई भी प्रारंभ की जाएगी l प्रदेश व शहर के कई प्रमुख संस्थाएं जिसमें सीआईआई, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स, फोरम फॉर ऑल एसोसिएशन, ग्वालियर चेंबर ऑफ कॉमर्स, ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, एआईएमपी इंदौर, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स आदि प्रमुख संस्थाओं ने पोरवाल को बधाई संदेश भेजें l

error: Content is protected !!