Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम,30 सितंबर मध्यप्रदेश सरकार की संस्कृति एव पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नीमच जाते समय रतलाम में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के निवास पर उनसे पहुँचकर सौजन्य भेंट की। चर्चा के दौरान उन्होंने श्री कोठारी को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और श्री कोठारी से विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी मांगे।

इस मौके पर सुश्री ठाकुर ने कहा कि वरिष्ठ नेता हिम्मत जी ने मुझे राजनीती में हमेशा आगे बढ़ाया। इंदौर का प्रभारी मंत्री रहते हुए हिम्मत जी ने सदैव सिद्धांतो की राजनीति करने की प्रेरणा दी। हिम्मत जी से हमेशा मुझे सीखने का मौका मिला और सरकार के विभिन्न दायित्वों को कैसे निभाना इसकी प्रेरणा भी हिम्मत जी से मिलती रही। इससे पहले संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर ने राष्ट्र सेविका समिति की प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख सुश्री प्रतिमा सोनटक्के से अलका पूरी स्थित उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने रतलाम में राष्ट्र सेविका समिति के कार्यो की जानकारी भी प्राप्त की

error: Content is protected !!