Thu. Aug 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 25 सितंबर 2021/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत 29 सितम्बर को एक दिवसीय भ्रमण पर रतलाम आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री गेहलोत 29 सितम्बर को सायं 4.00 बजे सर्किट हाउस रतलाम पहुंचेंगे तथा सायं 4.50 बजे अजंता टाकिज रोड निवासी श्री जगदीश बौराणा के निवास पर पहुँचेंगे।

सायं 5.00 अलकापुरी स्थित हनुमान मंदिर, 5.05 बजे अलकापुरी निवासी श्री ईश्वरलाल बौराणा निवास पर पहुँचेंगे। 5.15 बजे अलकापुरी स्थित हनुमान मंदिर पर, 5.20 बजे राजीव नगर (इंद्रलोक नगर) स्थित श्री मोहनलाल पंवार निवास पर पहुँचेंगे।

5.30 बजे श्री कालूराम मालवीय राजीव नगर नयागांव अन्नपूर्णा चक्की के निवास पर पहुँचेंगे। सांय 6.00 बजे राम भवन गौशाला रोड पर श्री उमेश झालानी के निवास पर पहुँचेंगे तथा सायं 6.15 बजे सर्किट हाउस पहुँचेंगे। सायं 6.45 बजे सर्किट हाउस से निकलकर जेएमडी पैलेस सागोद रोड जाएंगे। राज्यपाल श्री गेहलोत रात्रि 9.00 बजे जेएमडी से नागदा के लिए प्रस्थित होंगे।

error: Content is protected !!