Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 सितम्बर। धोलावाड़ रोड स्थित ईष प्रेम बस्ती व मोती नगर स्थित कुश्ट रोगी बस्ती के रहवासियों को नगर निगम बड़ी सौगात देने जा रही है इस छेत्र के रहवासियों को धोलावाड़ का मीठा पानी उपलब्ध होगा

कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, उपयंत्री श्री सुहास पंडित, पूर्व क्षेत्रिय पार्शद प्रतिनिधि श्री राकेष मीणा, पूर्व पार्शद श्री सतीष भारतीय के साथ स्थलों का निरीक्षण कर पेयजल सप्लाय शुरू करने के लिए कहा है निगम आयुक्त श्री झारिया को निरीक्षण के दौरान बताया गया कि उक्त क्षेत्रों में पेयजल पाईप लाईन डाली जाकर उन्हे मुख्य पाईप लाईन से जोड़ा भी जा चुका है किन्तु रोड़ निर्माण के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से उक्त दोनो क्षेत्रों में पेयजल सप्लाय नहीं हो पा रहा है, पाईप लाईन दुरस्ती के पष्चात उक्त दोनो क्षेत्रों में पेयजल सप्लाय के साथ ही षंकरगढ़ व राम नगर में पेयजल सप्लाय प्रारंभ किया जा सकता है। पाईप लाईन दुरस्ती का कार्य षीघ्र किया जाकर पेयजल सप्लाय प्रारंभ की जाये साथ ही कैम्प लगाकर नागरिकों की जलकर डायरी भी 10 दिनों में बनाई जाये।

मोती नगर के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीएलसी भवन निर्माण कार्य का निगम आयुक्त श्री झारिया ने अवलोकन कर हितग्राहियों से भवन निर्माण हेतु अब तक कितनी किष्ते प्राप्त हुई है की जानकारी ली।

error: Content is protected !!