Fri. Mar 29th, 2024

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन*भोपाल 08 मई केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सम्पूर्ण देश में आयुष्मान भारत योजना में कार्य को लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त हो गए है उन्होंने प्रदेश की जनता को आयुष्मान भारत की योजना का लाभ दिलाने के लिए अब मैदान में युद्ध स्तर पर कार्य करने का मन बना लिया है एवं सभी कलेक्टर को खुली चेतावनी दे दी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर सुन ले आयुष्मान कार्ड सभी परिवारों का बनाया जाए । पूरी सूची निकाल ले अगर परिवार में किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो तुरंत सभी एक आयुष्मान कार्ड बनाया जाए । जो भी व्यक्ति परिवार आयुष्मान भारत में छूट गए है उन्हें भी जोड़ लो । कलेक्टर आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों से वार्तालाप करे । जिन जिन के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है उनका तुरंत से तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाया जाए । जनता का पैसा नहीं लगना चाहिए । सारा पैसा सरकार खर्च करेगी । सभी का नि शुल्क इलाज किया जाए । कुछ दिन योजना को सही करने में लगेंगे किन्तु जो मरीज़ भर्ती है उनको इसका लाभ मिले

यह युद्ध स्तर पर कार्य करना है । योजना का कार्य प्रभारी मंत्री ओर मुख्य तह कलेक्टर संभालेंगे । 170 एंबुलेंस तेयार की गई है ओर आगे भी बड़ाई जाएगी

error: Content is protected !!