Sat. Apr 20th, 2024

B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम 13 अक्टूबर । 9 अक्टूबर को धामनोद पुलिस को चार व्यक्तियों के नाम बता कर नगर परिषद के नवीन बस स्टैंड के भुमि पुजन में अतिथियों को काले झंडे दिखाने को लेकर जानकारी दी थी उक्त मामले में नगरवासी भड़क गए थे और धरने पर बैठ गए थे ऐसे व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने की मांग करने लगे परंतु इस में एसडीओपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया फिर मामला शांत हुआ था और 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने को कहा था परन्तु कार्रवाई नहीं होने पर 12 अक्टूबर सोमवार को नगरवासी बडी संख्या में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को ज्ञापन देने पहुंच गए ज्ञापन में बताया कि मिथ्या इत्तला देने व शक्ति का दुरुपयोग करने से हम प्रार्थी उमेश पोरवाल, जितेंद्र सोनी, कमलेश पंवार, कमलेश शर्मा हम चारों समाजसेवी व संगठन के दायित्व पदों का निर्वाह करते हैं समाज में हमारी मान प्रतिष्ठा बनी हुई है 9 अक्टूबर को रात्रि में पुलिस चौकी पर गलत सूचना देने वाले के कारण चौकी के जवान के द्वारा चौकी पर बुलाया गया व मोबाइल पर कहना जिससे हमारी प्रतिष्ठा की हानि हुई है वह नगर में भाईचारा का माहौल व शांति का वातावरण बिगाड़ना चाहा व हमारे संगठन के विस्तार में व हमारे केरीयर के चरित्र का हनन व आगामी हमारे कार्य में बाधा उत्पन्न करना जिससे हमारी शोभ प्रतिष्ठा की हानि हुई है जिस पर गलत सूचना देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है जिसपर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन एएसपी इन्दरजीत सिंह बाकरवाल को दिया।

error: Content is protected !!