Sat. Apr 20th, 2024

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 06 मार्च खिलाड़ियों ने उज्जैन –महाकाल की नगरी उज्जैन मैं 26 से 28 फरवरी 2021 तीन दिवसीय 34वी क्योरूगी एवं 11वीं पूमसे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 28 फरवरी रविवार को संपन्न हुई

जिस में रतलाम मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया
उक्त जानकारी देते हुए अकादमी संचालक अभिषेक शर्मा ने बताया कि रतलाम जिले की टीम का प्रतिनिधित्व राशि शर्मा ने किया मिनी बॉयज में दिव्य सिंह डाबी ने गोल्ड मेडल मिनी गर्ल्स में पूर्वी जैन गोल्ड मैडल ,कनक पंवार गोल्ड मेडल , जूनियर बॉयज में विशाल वर्मा गोल्ड मेडल , अथर्व जलगाओंकर सिल्वर मैडल व सीनियर बॉयज में मनदीप पंवार ने ब्रोंज मेडल जीता साथ ही यश सौलंकी , शशांक बैरागी , सारांश बोरसी , मनन खंडेलवाल , प्रव्य पंवार ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया

। इन कि उपलब्धि पर रतलाम जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग अध्यक्ष मिस रुबिका दिवान ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और आशीर्वाद प्रदान किया रतलाम में उज्जैन के कार्यक्रम के अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री उज्जैन विधायक श्री पारस जी जैन नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जी जोशी नगर महामंत्री सुरेश जी गिरी नगर उपाध्यक्ष भाजपा बुद्धि विलास उपाध्याय जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग ओ पी हारोड , संचालक मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकेदमी श्री अशोक जी कड़ेल अध्यक्ष इंडिया फेडरेशन ऑफ डॉब बाल पूर्व कप्तान श्री भास्कर राव जी भागवत महामंत्री स्वयं जीवी पत्रकार संघ उज्जैन श्री हेमंत जी भोपाले ,कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारतीय कप्तान ताइक्वांडो श्री अजय जी दलाल मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम जी लश्करी एवं मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव श्री वीरेंद्र जी पवार मंचासीन थे कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम लष्करी जी ने स्वागत स्पीच देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई अतिथियों का स्वागत मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम लश्करी एवं मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र जी पवार ने किया कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गगन कुरील ने किया खिलाड़ियों को पदक प्राप्त करने पर परिजन और सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की

error: Content is protected !!