Tue. Apr 16th, 2024

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 28 फरवरी 2021/जिला प्रशासन रतलाम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए बनाई गई फिल्म ‘बेखबर’ रविवार को रिलीज की गई। फिल्म का प्रीमियर शो स्थानीय आनंद माल स्थित एनवाई सिनेमा में रखा गया। इस मौके पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, पूर्व सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, शहर के नागरिकगण, मीडिया पर्सन उपस्थित थे।

नशे के खिलाफ जन जागरूकता उत्पन्न करने तथा स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से बनाई गई शॉर्ट मूवी बेखबर लगभग 10 मिनट अवधि की है। फिल्म के लेखक निर्देशक तथा म्यूजिक कंपोजर शहर के श्री हरीश दर्शन शर्मा है। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित तथा जिला जन अभियान परिषद के समन्वय से बनाई गई फिल्म बेखबर में स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनय किया गया है। स्थानीय लोकेशंस पर फिल्माई गई इस मूवी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नशे की बुराई के विरूद्ध दिया गया संदेश प्रदर्शित किया गया है। साथ ही सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायकगण श्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, द्वारा नशे की बुराई के विरूद्ध दिया गया संदेश भी दिखाया गया है। फिल्म में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, प्रशिक्षु आईपीएस श्री विनोद मीणा, टी स्टाल संचालक मदन डोडियार, नगर निगम कर्मी रवि गोसर, नरेंद्र उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री एसएस चौहान, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, पतंजलि योग शिक्षक विशाल वर्मा, डॉक्टर मंगलेश धाकड, हर्षिता राठौर, रुपेश शर्मा, विजय राठौर, नीलेश सोनी, सालाखेड़ी पुलिस चौकी चीता फोर्स विभिन्न भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म के गीत को रतलाम के ही बलविंदर सिंह गुरुदत्ता ने स्वरबद्ध किया है।

कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की पहल पर बनाई गई फिल्म बेखबर नशे से होने वाले नुकसान, बर्बादी के विरूद्ध सशक्त संदेश समाज को देने में सफल सिद्ध होगी, वहीं नशे के चंगुल में फंसे व्यक्तियों को पुनः मुख्यधारा में सम्मिलित करने तथा आगे बड़ने के लिए भी प्रेरित करती है।

error: Content is protected !!