Thu. Apr 25th, 2024

भगवानदास सबनानी व चेतन्य कश्यप का विशेष सम्मान सिन्धी समाज करेगा

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 27 फरवरी । सिंधी समाज कीे अग्रणी संस्था भारतीय सिंधु सभा रतलाम का 34 वां मेघावी प्रतिभा सम्मान, पुरस्कार वितरण व विशेष सम्मान समारोह 28 फरवरी रविवार को सबुह 10 :30 बजे होगा ।कार्यक्रम स्थानीय श्री गुरुनानक भवन सिंधी कॉलोनी पर होगा कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी एवं नगर विधायक चैतन्य काश्यप का विशेष सम्मान सिन्धी समाज रतलाम द्वारा किया जाएगा ।

भारतीय सिंधु सभा के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा रतलाम द्वारा मेघावी प्रतिभा सम्मान के तहत समाज के क्लास 11वीं से उच्च स्तर के 125 मेघावी बच्चों को विभिन्न स्मृतियो में पुरस्कार दिए जाएंगे । इस अवसर पर संस्था द्वारा पत्रकार मुकेश नैनानी, श्रीमती सोनी कुकरेजा, जय कुमार का सम्मान किया जाएगा । अनिल परयानी (गुल्लू सेठ) स्मृति सम्मान सिंधी सेवा समिति को दिया जाएगा । कार्यक्रम में रिटायर्ड पर्सन सम्मान समारोह के तहत शोभा नैनानी, हरीश दरवानी, अशोक ममतानी, हरीश चांदवानी, लालचंद भम्भानी का सम्मान किया जाएगा ।

श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग के कप्तानों को रिटर्न गिफ्ट व क्रिकेट प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट मुरली अवतानी की ओर से दिए जाएँगे । कार्यक्रम के विशेष सहयोगी चंदू शिवानी, ईश्वर शिवानी, मन्नू शिवानी, मुरली फुलवानी, राजू परियानी, पुरन चोईथानी व विनोद करमचंदानी हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भारतीय सिंधु सभा के जिला अध्यक्ष आनंद कृष्णानी, हरीश करनानी सहित अन्य पदाधिकारीयो ने की हैं ।

error: Content is protected !!