Fri. Apr 19th, 2024

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 24 फरवरी नव वर्ष की शुरुआत में ही सड़क हादसे में युवा समाजसेवी पुत्र दिव्यांश को खो देने वाले राजेंद्र केलवा परिवार ने आज उसी स्थान पर सिग्नल लगाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सराहनीय प्रयास किया|

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने उद्बोधन में देते हुए कहीं |जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केलवा परिवार द्वारा दो और स्थान बंजली बाईपास एवं सेजावता फंटा पर भी इसी तरह के सिग्नल लगाए गए हैं| फोरलेन पर अनेक जगह लोगो द्वारा आवागमन हेतु रोड के डिवाइडर को तोड़ा गया है |उस कारण उस जगह पर भी यातायत के सिग्नल, साइन बोर्ड आदि अनेक जगह पर लगाने का चयनित किया गया है |सामाजिक संस्थाएं इस पुनीत कार्य में सहयोग करें |

कार्यक्रम के विशेष अतिथि रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन महेंद्र गादिया ने कहा दुख के इस क्षण में भी दूसरों के लिए सोचना बहुत बड़ी बात है |यह पुनीत कार्य समाज को एक नई दिशा देगा |

समाजसेवी गोविंद काकानी ने कहा दिव्यांश के साथ विगत दो-तीन महा से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चौराहे चौराहे पर रंगोली बनाकर लोगों में जागृति फैलाने का कार्य को याद किया एवं आमजन से भी इस तरह के पुनीत कार्य करने के लिए आह्वान किया |

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सनातन धर्म महासभा प्रमुख अशोक मीडिया ने राजेंद्र केलवा के अनेक सेवा कार्यों को विकट परिस्थिति में करना समाज के लिए एक आदर्श बताया|

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल मीडिया, पूर्व पार्षद मोहनलाल धवई ,सतीश भारतीय, अशोक सोनी ,मनोज शर्मा ,पंडित शिवलाल छपरी ,कमल भाटी, अनिल सोनी ,शानतू गवली ,वैभव व्यास ,अंशुल सोनी ,मयंक जैन, सालाखेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश सस्तीया , सब इंस्पेक्टर जगदीश यादव एवं बड़ी संख्या में उपस्थित मीडिया साथियों आदि ने राजेंद्र केलवा, श्रीमती नीता केलवा एवं पुत्र युग का सम्मान किया|

error: Content is protected !!