Thu. Mar 28th, 2024

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 23 फरवरी । नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां वृहृद रूप से की जा रही जिसके तहत गीले कचरे से जैविक खाद बनाने के कार्य में तेजी लाये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने पीआईयू उज्जैन संभाग के डॉ0 हिमांशु शुक्ला, श्री सुशील के साथ जुलवानिया टेªचिंग का निरीक्षण किया।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि गीले कचरे से जैविक खाद बनाने के कार्य में तेजी लाये जाने हेतु निर्माण कार्य किये जाये जिसके तहत कम्पोस्ट पीट निर्माण, एम.आर.एफ. (मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी) का कार्य करवाये जाये।

इसके अलावा उन्होने निर्देशित किया कि टेªचिंग ग्राउण्ड क ेले-आउट अनुसार फेंसिग कार्य व ग्राउण्ड के अन्दर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाये जाने के निर्देश के साथ ही खाद बनाने हेतु नियुक्त ठेकेदार को खाद बनाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश निगम आयुक्त श्री झारिया ने निरीक्षण के दौरान दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द व्यास, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री श्री राजेश पाटीदार, श्री ब्रजेश कुशवाह, श्री मनीष तिवारी,, झोन प्रभारी श्री पर्वत हाड़े आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!