Sat. Apr 20th, 2024

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 31 जनवरी 2021/ पुलिस प्रशासन इलेवन तथा पत्रकार इलेवन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ जिसमें पुलिस प्रशासन इलेवन ने 51 रनों से जीत हासिल की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश जैन, प्रेस क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोपालचंद डाड ने सिक्का उछालकर टॉस किया। टॉस जीतकर पुलिस प्रशासन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रशासन की टीम की ओर से आकाश ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार ने 39 रनों का योगदान दिया। सीएसपी श्री हेमंत चौहान ने 19, श्री विकास सोलंकी ने 12, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने 11, श्री शंकरराव शिंदे ने 10, श्री पवन जीत ने 7, श्री कवलजीत ने 4 तथा श्री तेजवीर चौधरी एवं श्री मनीष यादव ने 2-2 बनाए। पत्रकार टीम की ओर से श्री केशव तथा श्री हिम्मत यादव ने 2-2, श्री साद खान ने 1, श्री शाहिद मीर तथा अन्य बॉलर्स ने 1-1 विकेट लिए।

प्रशासन की टीम द्वारा 189 रन बनाए गए, जवाब में खेलने उतरी पत्रकार टीम की ओर से श्री प्रदीप नागौरा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा श्री केशव ने 31, श्री यशवंत राठौर ने 11, श्री हिम्मत यादव ने 12, श्री समीर खान ने 7, श्री शाहिद मीर ने 6, पत्रकार इलेवन के कप्तान श्री हिमांशु जोशी तथा श्री किशोर दत्ता ने दो-दो रनों का योगदान दिया। पत्रकार इलेवन 138 रन ही बना पाई । प्रशासन टीम की ओर से श्री चंद्रभान नागेश ने 3 विकेट, सीएसपी श्री हेमंत चौहान तथा श्री आकाश ने 2-2 विकेट, श्री सुरेंद्र गुर्जर, श्री पवनजीत तथा अन्य ने एक-एक विकेट लिया। प्रशासन की टीम 51 रनों से जीती।

मैच में कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाह पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, पत्रकार श्री नीरज शुक्ला, श्री नरेंद्र जोशी, प्रेस क्लब सचिव श्री मुकेश गोस्वामी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश टॉक, श्री रमेश सोनी, श्री तुषार कोठारी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष श्री अमित निगम, श्री राकेश पोरवाल, श्री विजय मीणा, पदाधिकारी श्री नरेंद्र अग्रवाल, अदिति मिश्रा, श्री साजिद खान, श्री बंटी शर्मा, श्री सौरभ पाठक, श्री हेमंत भट्ट, श्री असीम पांडे, श्री सिकंदर पटेल, प्रेस फोटोग्राफर श्री हेमेंद्र उपाध्याय, श्री स्वदेश शर्मा, श्री जलज शर्मा, श्री मुबारिक शैरानी, श्री नीरज बरमेचा, श्री के.के. शर्मा, श्री चन्द्रशेखर सोलंकी, श्री दिलजीतसिंह मान, श्री विवेक राही आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!