Fri. Apr 19th, 2024

BBC टाइम्स इन उज्जैन 30 जनवरी।

उज्जैन 30 जनवरी। उज्जैन जिले में कानून, शान्ति व्यवस्था एवं सुशासन स्थापित करने के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के नेतृत्व में माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उज्जैन जिले में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने विभिन्न स्थलों पर गौण खनिज का अवैध परिवहन एवं उत्खनन करने वाले नौ व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 66 लाख रुपये मूल्य के 10 वाहन जप्त करने के आदेश दिये हैं, जिनमें एक जेसीबी, दो डम्पर एवं सात ट्रेक्टर राजसात किये गये हैं। राजसात किये गये वाहनों की नीलामी की कार्यवाही करने हेतु आदेशित कर दिया गया है। नीलामी होने तक आगामी आदेशपर्यन्त उक्त सभी वाहन सम्बन्धित नगरीय निकायों की सुपुर्दगी में दिये गये हैं।

जिन व्यक्तियों के वाहन जप्त किये गये हैं, उनमें सालाखेड़ी के राजेश का तीन लाख रुपये कीमत का ट्रेक्टर, भाटखेड़ी खाचरौद के दीपक का 10 लाख रुपये का डम्पर, उज्जैन के जितेन्द्र मालवीय एवं अन्य का 20 लाख रुपये कीमत की जेसीबी तथा तीन लाख रुपये का ट्रेक्टर, सिलोदा रावल घट्टिया के मोहित का 15 लाख रुपये का डम्पर, सालाखेड़ी तराना के सुनील का तीन लाख रुपये कीमत का ट्रेक्टर, बंजारी के सुरेश का तीन लाख रुपये का ट्रेक्टर, उज्जैन के धर्मेन्द्र माली का तीन लाख रुपये का ट्रेक्टर, दुमड़ावदा के जीवनसिंह का तीन लाख रुपये का ट्रेक्टर तथा उज्जैन के अशोक चन्देल का तीन लाख रुपये का ट्रेक्टर शामिल है।

error: Content is protected !!