Fri. Mar 29th, 2024

*B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम 06 अक्टूबर मंगलवार रतलामरोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने आज मेडिकल कॉलेज पहुंचकर रोगियों से मुलाकात कर उनके हालचाल पूछे एवं वहां की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की और सुधार हेतु सुझाव मांगे |
उक्त जानकारी देते हुए रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देवेंद्र नरगावे ने मरीज के परिजन द्वारा कुछ समस्या होने पर सहयोग मांगा तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर समस्या का निदान किया तत्पश्चात अस्पताल में भर्ती रोगियों से मुलाकात कर उनके हालचाल जानते हुए वहां की सफाई व्यवस्था, दवाई की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था एवं स्टाफ द्वारा रोगियों के साथ व्यवहार के ऊपर जानकारी एकत्रित की | जिसमें अधिकांश रोगी संतुष्ट नजर आए | बताई गई समस्याओं के निदान हेतु एवम बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए विधायक चैतन्य काश्यप , राजेन्द्र पांडे ,दिलीप मकवाना, सांसद गुमान सिंह डामोर , जिलाधीश गोपाल चंद्र डाड एवं डीन डॉ संजय दीक्षित के निर्देशन में शीघ्र क्रियान्वयन कैसे हो इस संबंध में कार्ययोजना बनाने का निश्चय किया | मेडिकल कॉलेज में भर्ती रोगियों के साथ चर्चा के पश्चात उपस्थित महिला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर प्रतिभा दिक्षित, विशेषज्ञ डॉक्टर देवेंद्र नरगावे,स्टाफ, नर्स एवं कर्मचारियों से भी उनकी समस्याओं को जाना और समाचार पत्र, मीडिया बंधु एवं व्हाट्सएप ग्रुप से मिली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया एवम उपाय हेतु जानकारी एकत्रित की . इस चर्चा से डॉक्टर, स्टाफ का मनोबल काफी बड़ा नजर आया |
रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने कहा की रोगियों, परिजन एवं नागरिकों की ओर से कोविड-19 जैसी महामारी में सेवा देने वाले सभी का बहुत बहुत आभार आप सभी का योगदान प्रशंसनीय एवं अविस्मरणीय है

error: Content is protected !!