Sat. Apr 20th, 2024

*B B C टाइम्स इन* नई दिल्ली 19 जनवरी ब्रिसबेन टेस्‍ट में अपनी सबसे अनुभवहीन खिलाड़‍ियों के साथ उतरी टीम इंडिया ने कंगारुओं को उनके घर में पटखनी देते हुए 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, रविंदर जडेजा और उमेश यादव के बिना टीम इंडिया ब्रिसबेन टेस्‍ट में उतरी थी। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया से मिले 328 रनों के लक्ष्‍य को भारत ने 7 विकेट खोकर 3 ओवर रहते हासिल कर दिया।

इसके साथ ही इतिहास दोहराते हुए टेस्ट सीरीज पर भी 2-1 से उसका कब्जा कर लिया है। एडिलेड में पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता था, जबकि भारत ने मेलबर्न में दूसरा टेस्‍ट जीतकर सीरीज बराबर कर दी। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था। जबकि ब्रिसबेन टेस्ट को भारत ने अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के जीत के नायक रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल। शुभमन गिल ने 91 रन बनाया जबकि ऋषभ पंत 85 रन बना कर नाबाद रहे।

error: Content is protected !!