बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी कोरोना रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट कराया है। दरअसल, वह फिल्म नेल पॉलिश की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उनके को-स्टार मानव कौल और आनंद तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद अर्जुन ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे को-एक्टर्स मानव कौल और आनंद तिवारी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद मैं अपने घर पर क्वारंटाइन में हूं। प्रोडक्शन ने तुरंत शूट रोक दिया गया, जो कि सही फैसला था। सभी का दोबारा टेस्ट किया जा रहा है।’
उम्मीद है, जल्द शूटिंग जारी होगी। मुश्किल वक्त, लेकिन हम सबको साहस से काम लेना है। उन्हें जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनाएं। मैं अपने रिजल्ट के आने का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि मैं भी उनके संपर्क में था।’
इससे पहले अर्जुन ने लंबे समय बाद शूट पर वापसी करने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी और मानव कौल की फोटो शेयर करके लिखा था, ‘काम पर लौटकर इतना अच्छा लग रहा है। इसका इंतजार कीजिए, हमारी सेहत के लिए दुआ कीजिए। नेल पॉलिश के सेट पर।’ बता दें कि यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है और इसका निर्देशन भार्गव कृष्णा कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल एक हाइ फ्रोफाइल डिफेंस लॉयर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी।