Fri. Mar 29th, 2024

*B B C टाइम्स इन* 08 जनवरी बड़ावदा:- संस्था जो रक्तदान के लिए हमेशा रहती है तत्पर्य बड़ावदा सेवा समिति पहुंची गांव बरखेड़ा कलां मां जोगणिया की पावन नगरी में रक्तयोद्धाओ की पूरी टीम ने खराब मौसम की परवाह किये बिना जन संपर्क किया ।
तथा रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक कर रक्तदान का महत्व समझाया गया।
रक्तयोद्धाओ की टीम ने लोगो को बताया कि रक्त सिर्फ शरीर मे ही बनता है और जीवित व्यक्ति ही रक्तदान का पुण्य लाभ ले सकता है । लोगो को बताया कि रक्तदान करने वाला मरने के बाद भी किसी के शरीर मे जीवित रहता है ।
रक्तदान नही करने वाले का रक्त उसी तरह से खराब होता जाता है जैसे कि मटके में पड़ा पानी अगर सालो से भरा रहे ।
बरखेड़ा की जनता ने रक्तयोद्धाओ का सम्मान किया तथा रक्तदान करने के लिए संकल्प भी लिया ।
जिसके अंदर बड़ावदा सेवा समिति के सदस्य रक्त मित्र मुर्तजा ईजी, अजय राठौड़, प्रवीण व्यास, कपिल व्यास, अर्पित व्यास, रुकमा डाबी, टीना शर्मा, संगीता बैरागी और बरखेड़ा कला से अशोक सेठिया, अंतिम सेठिया ,विनोद सेठिया, जीवन धनगर ,अशोक धनगर, रीना सेठिया एवं नगर के रक्त योद्धा उपस्थित रहे

error: Content is protected !!